सुप्रीम कोर्ट में आज सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर सुनवाई जारी है। सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों की बेंच इस मामले पर सुनवाई कर रही है। चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले की सुनवाई के लिए दोनों पक्षों के वकील आपस में बात करें। सीजेआई ने दोनों पक्षों के वकीलों को 3 हफ्ते का समय दिया और कहा कि वे आपस में बात करें और ये तय करें कि सर्वोच्च अदालत में किन-किन मुद्दों पर सुनवाई हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो 14 नवंबर को आए समीक्षा आदेश के सवालों पर ही सुनवाई करेगी। अदालत ने कहा कि वो सबरीमला मामले की पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई नहीं कर रही है। बल्कि पांच जजों की पीठ द्वारा भेजे गए मसलों पर विचार कर रहे हैं।" alt="" aria-hidden="true" />
सबरीमाला विवाद: चीफ जस्टिस बोले- आपस में बात करें दोनों पक्ष के वकील